दिल्ली / एनसीआर (giltv) एड्रूज गज के निगम पार्षद व दक्षिण दिल्ली नगर निगम मे नेता कांग्रेस दल अभिषेक दत्त द्वारा लोधी इंस्टीटयूशन एरिया स्थित आंघ्रा एसोसिएशन मे नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न लोगों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए उनका सम्मान किया गया, जिसमें समाजसेवी व चौ•सोहनलाल- संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार को उनके द्वारा कराये गये सामाजिक कार्य के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्री के•टी•एस•तुलसी द्वारा प्रशंसा पत्र व एक पौधा देकर सम्मानित किया गया।
previous post
next post